चमोली :उत्तराखंड में गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम समेत हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली आदि जगहों में फिर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड लौट आई।शुक्रवार दोपहर से ही गंगोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई थी। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित सुधांशु सेमवाल ने बताया, दोपहर से हर्षिल घाटी के सभी गांवों में बर्फबारी जारी है।
हर्षिल घाटी में करीब छह इंच बर्फ जम गई है। वहीं, गंगोत्री धाम में करीब एक फीट बर्फ जम गई है। खरसाली गांव, जानकीचट्टी, नारायणपुरी, फूलचट्टी क्षेत्र में भी बर्फबारी हो रही है।चमोली में दो दिनों तक धूप खिलने के बाद शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद बदरीनाथ, केदारनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, गौरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।
मलारी गांव के धर्मेंद्र सिंह ने बताया, मलारी में पिछले 10 दिनों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। जिससे जोशीमठ-मलारी हाईवे पर करीब छह फीट तक बर्फ जम गई है।वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।