विकासनगर: विकासनग में 10 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई न होने पर शुक्रवार से एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने वीर शहीद केसरीचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। इससे पहले गुस्साएं छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी की। विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, उपाध्यक्ष माही वर्मा और महासंघ सचिव रोहन सप्पल शामिल हैं। वहीं, उनके समर्थन में छात्रों ने धरना दिया।
छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि सात दिन तक छात्रों ने मांगों को लेकर क्रमिक अनशन किया, लेकिन शासन प्रशासन ने सुध नहीं ली। मजबूरन आठवें दिन छात्रों को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के लिए विवश होना पड़ा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में स्नातक कला संकाय में भूगोल, फाइन आर्टस, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, सेना विज्ञान, विज्ञान संकाय में कंप्यूटर साइंस और स्नातकोत्तर में शिक्षा शास्त्र, संस्कृत, मानव विज्ञान, अर्थशास्त्र विषय अब तक शुरू नहीं हो सके हैं। वनस्पति व जंतु विज्ञान विषय भी नहीं हैं। महाविद्यालय में प्रति वर्ष छात्र संख्या बढ़ रही है, लेकिन तीनों संकाय में सेक्शन नहीं बढ़ाए जा रहे हैं। प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर तैनाती नहीं की जा रही है।
वार्डन की तैनाती न होने से छात्रावास शुरू नहीं हो सका है। महाविद्यालय को जाने वाली दोनों सड़कें खस्ताहाल हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर महाविद्यालय और छात्रों की उपेक्षा का आरोप लगाया। धरना प्रदर्शन करने वालों में राहुल तोमर, मंजीत डिमरी, सरोज वर्मा, स्नेहा वर्मा, कुमकुम गोस्वामी, शिखा चौहान, पंकज दत्त, किरन भाटी, सरिता, राहुल वर्मा, संतोष आदि शामिल रहे।