योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई

 रुद्रप्रयाग।  केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों को उपलब्ध कराते हुए योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आम जनमानस को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलू भन्नू में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा सभी जनमानस को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को उपलब्ध हो इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का देश एवं प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित कर लोगों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा रहा है.

महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा लखपति दीदी योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से महिला समूह के माध्यम से महिलाओं की आजीविका एवं आर्थिकी को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्हें लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है तथा महिलाओं को बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके लिए उन्होंने सभी महिलाओं का आहवान किया है कि सभी महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में समूह का गठन करते हुए जिस व्यवसाय में वह दक्षता रखती हों उसमें कार्य करते हुए अपनी आजीविका एवं आर्थिकी को मजबूत कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक स्थल हमारे रोजगार के साधन हैं जिसके तहत हम आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को स्थानीय उत्पाद उपलब्ध कराते हुए अपने रोजगार के अवसर सुदृढ कर सकते हैं। इस दिशा में सभी को गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार सभी लोगों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित हो रही हैं जिसका लाभ आम जनमानस को उठाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने सभी से योजनाओं का लाभ लेने की अपेक्षा की है। इस अवसर पर विधायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र 08 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराए गए जिसमें पवना देवी, मीना देवी, बिमला देवी, विजयलक्ष्मी, सुनीता, अंकिता, बिंदरा देवी, मीनाक्षी शामिल हैं।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला समूह जोड़ने के लिए बेहतर कार्य करने के लिए दुर्गा देवी, अंजना देवी, बीना देवी को शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत भन्नू में पंचायत भवन निर्माण करने की घोषणा की तथा ग्राम पंचायत कोलू भन्नू में मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कोलू बैंड तड़ाग मोटर मार्ग का नाम स्वतंत्रता सैनानी स्व. बचन सिंह राणा के नाम से किया जाएगा।

राजकीय इंटर काॅलेज कांडई दशज्यूला के मुख्य भवन का निर्माण कार्य हेतु जल्दी ही वित्तीय स्वीकृति मिलेगी। राजकीय इंटर काॅलेज कोटमा (ऊखीमठ) के मुख्य भवन की भी जल्द स्वीकृति प्रदान की जाएगी। राजकीय इंटर काॅलेज ऊखीमठ के द्वितीय मंजिला भवन के निर्माण की स्वीकृति मिल जाएगी तथा महिला मंगल दल कोलू भन्नू को सांस्कृतिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर विधायक श्रीमती शैला रानी रावत द्वारा जिला योजना द्वारा स्वीकृत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलू भन्नू भवन का पुर्ननिर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट, जिला मंत्री गंभीर सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान सरिता देवी, मयकोटी अमित प्रदाली, आगर दलीप राणा, हिम्मत रावत, राकेश रावत, अर्जुन सिंह नेगी, दुर्गा देवी, मानेंद्र कुमार, जीत सिंह मेवाल, दलवीर राणा, सूरजपाल गुसांई, सुमित्रा भंडारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, चैकी प्रभारी दुर्गाधार सूरज कंडारी सहित क्षेत्र की जनता एवं संबंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *