रुड़की :स्काॅर्पियो सवार बदमाशों ने एटीएम काटकर लाखों की नकदी चोरी कर ली। चोरी की पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी मेें कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जीप नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंढेरा में हाईवे किनारे एसबीआई का एटीएम लगा है। शनिवार सुबह लोग मार्निंग वॉक पर निकले तो उनकी नजर एटीएम पर पड़ी। उन्होंने पास में जाकर देखा तो पूरी मशीन कटी पड़ी थी। उसमें से पूरी नकदी भी गायब थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम की जांच की। सूचना पर बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। एक कैमरे में स्कॉर्पियो सवार तीन से चार बदमाश कंबल ओढ़े एटीएम के अंदर से बोरे में नकदी ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह स्काॅर्पियो में बैठकर लक्सर की ओर फरार होते दिखाई दिए। पुलिस स्काॅर्पियो की नंबर प्लेट से बदमाशों की जानकारी जुटा रही है।