इजरायल:इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध 25वें दिन में प्रवेश कर चुका है. अब तक इस युद्ध में दोनों तरफ से मिलाकर 9000 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 15000 लोग घायल हो चुके हैं. जबकि गाजा पट्टी के कुछ इलाकों से लाखों लोग विस्थापित भी हो चुके हैं.
इजरायली सेना हमास के लड़ाकों के खिलाफ एरियल अटैक के साथ-साथ ग्राउंड अटैक भी शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मंगलवार को इजरायल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसरी सेना ने गाजा की जमीन के भीतर सुरंग बनाकर रह रहे हमास के लड़ाकों पर जबरदस्त अटैक किया है.
गाजा में मौजूद सुरंगों को तबाह करना इजरायली सेना का बड़ा लक्ष्य है. क्योंकि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने के बाद हमास ने सुरंग अभियान तेज कर दिया है. कई सौ किलोमीटर तक गाजा में हमास के लड़ाकों ने सुरंगें बिछाई हुई हैं, जो कि इजरायल के लिए बड़ा खतरा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध रोकने के आह्वान को खारिज कर दिया है.
इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा, “पिछले दिन, संयुक्त आईडीएफ लड़ाकू बलों ने लगभग 300 लक्ष्यों पर हमला किया, जिसमें शाफ्ट के नीचे एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च पोस्ट, साथ ही हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित भूमिगत सुरंगों के अंदर सैन्य परिसर शामिल थे.” साथ ही यह भी कहा गया है कि आतंकवादियों ने एंटी टैंक मिसाइलों और मशीन गन फायर से जवाब दिया