रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में चल रहे ’आयुष्मान भवः’ अभियान के तहत बुधवार को सीएचसी जखोली में आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ मेले में 181 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जबकि 46 ग्रामीणों का एक्स-रे व 14 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड सेवा प्रदान की गई। वहीं, सीएचसी अगस्त्यमुनि में भी आगामी 27 अक्टूबर को विशेषज्ञ हेल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भंडारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल गुसाईं द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जखोली में विशेषज्ञ हेल्थ मेले का शुभारंभ किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग के विशेषज्ञ चिकित्सक दल द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 181 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस अवसर पर 24 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड व 46 ग्रामीणों का एक्स-रे भी किया गया। साथ ही 05 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड व 04 ग्रामीणों की आभा आईडी बनाई गई। उन्होंने बताया कि मेले में पहुंचे अधिकांश लोंगों द्वारा आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाई गई थी।
उन्होंने बताया कि आगामी 27 अक्टूबर को सीएचसी अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ हेल्थ मेला प्रस्तावित किया गया है, जिसमें जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग की विशेषज्ञ टीम द्वारा सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने अगस्त्यमुनि क्षेत्र के वाशिंदों से विशेषज्ञ हेल्थ मेलों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।
विशेषज्ञ चिकित्सक दल में अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. मनोज बडोनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. अमित अंब, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. रविंद्र चैहान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. हिमानी, ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. तस्दीक खान, सोनोलॉजिस्ट डाॅ. राजीव चैधरी, डाॅ. दीपाली नौटियाल आदि मौजूद रहे।