इजरायल के हमले में लेबनान में 492 लोगों की मौत

तेल अवीव: इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह पर बड़ा हमला किया है। उसने लेबनान में सैकड़ों एयर स्ट्राइक की हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमले में अब तक 492 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 35 बच्चे और 58 महिलाएं हैं। इसके अलावा 1645 लोग घायल हुए हैं।

इजरायल के फाइटर जेट अभी लेबनान में बम गिरा रहे हैं, लेकिन इजरायली सैनिकों की और से सीधे लेबनान में घुसकर हमला किया जा सकता है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने लेबनान में जमीनी अभियान की संभावना से इनकार नहीं किया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी से पूछा गया कि क्या आर्मी जमीनी हमला करने के लिए तैयार है? अगर हां तो वह कितनी तेजी से आगे बढ़ सकती है?

इसके जवाब में हगारी ने कहा, ‘हां सेना पूरी तरह से तैयार है और हम अपनी सभी नागरिकों को उत्तरी इजरायल में सुरक्षित भेजने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।’ इससे पहले सोमवार को आईडीएफ के जनरल स्टाफ के प्रमुख हरजी हलेवी ने कहा था कि सेना टार्गेट पर हमला कर रही है और अगले चरणों की तैयारी कर रही है, जिसके बारे में जल्द ही विस्तार से बताया जाएगा। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी नागरिकों से सीमावर्ती इलाकों में अपने घरों को खाली करने को कहा है। उन्होंने कहा कि चेतावनी गंभीरता से लें।

इजरायली रक्षा बलों के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को उन्होंने हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी को निशाना बनाकर बेरूत में हवाई हमला किया। हिजबुल्लाह ने बाद में पुष्टि की है कि वह मारा नहीं गया। कराकी पर हमला बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के बाद वह दूसरा सबसे सीनियर कमांडर है।

शुक्रवार को इजरायल ने हमास के सीनीयर कमांडर इब्राहिम अकील को ढेर कर दिया, जो कराकी के रैंक का ही कमांडर था। स्काई न्यूज ने पहले लेबनान के एक अधिकारी के आधार पर उसके मारे जाने की बात कही। लेकिन इजरायली अधिकारियों ने कहा कि वह नहीं जानते कि कराकी जिंदा है या नहीं।

हिजबुल्लाह ने बाद में एक बयान में कहा कि कराकी को मारने की कोशिश नाकाम रही है और उसे सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया। इस बीच खबर आई है कि हमास की अल-कसम ब्रिगेड का एक फील्ड कमांडर लेबनान में इजरायली हमले में मारा गया। कमांडर का नाम हुसैन महमूद अल-नादेर बताया गया, जिसे अबू सालेह के नाम से जाना जाता है, जो दक्षिणी लेबनान के मरजेयुन शहर से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *