माली :माली में गर्मी से हालात बदतर हो गए हैं. कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालत यह है कि एसी, कूलर और फ्रिज जैसी चीजें काम नहीं कर रही हैं.
पश्चिम अफ्रीकी देश माली में गर्मी से हालात बदतर हो गए हैं. कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालत यह है कि एसी, कूलर और फ्रिज जैसी चीजें काम नहीं कर रही हैं. अस्पताल, डिहाइड्रेशन, उल्टी-दस्त इत्यादि के मरीजों से भर गए हैं.
माली की राजधानी बमाको समेत तमाम इलाके बिजली के संकट से जूझ रहे हैं. माली में पहले से ही बिजली का संकट रहा है. अब गर्मी बढ़ने के साथ समस्या और गहरा गई है. पावर कट के चलते माली में बर्फ की मांग की बढ़ गई है.
हालत यह है कि बर्फ के टुकड़े दूध और ब्रेड से भी महंगे बिक रहे हैं. कई इलाकों में बर्फ के टुकड़ों की कीमत 500 फ्रैंक्स तक पहुंच गई और इसकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. माली में अमूमन ब्रेड और दूध जैसी चीजों की कीमत 200 फ्रैंक्स तक है. इससे महंगाई का अंदाजा लगाया जा सकता है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई इलाके तो ऐसे हैं, जहां रात का तापमान भी 46 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. भीषण गर्मी के चलत डिहाइड्रेशन, लूज मोशन, खांसी, बुखार और सांस से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं. कई इलाकों में पानी की किल्लत हो गई है.
भीषण गर्मी की वजह से कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. लोगों को घरों में रहने की एडवाइजरी दी गई है. हीटवेव से बचने के लिए लोगों को आइसक्यूब का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है.