नाव पलटने से 38 लोगों की मौत, 100 लापता

यमन:यमन के अदन के पास नाव पलटने से हॉर्न ऑफ अफ्रीका से आ रहे अड़तीस प्रवासियों की मौत की खबर सामने आई है। स्थानीय अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस मामले में जानकारी दी थी।

रुदुम जिले के निदेशक हादी अल-खुरमा ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नाव अदन के पूर्व में शबवा गवर्नरेट के तट पर पहुंचने से पहले ही डूब गई। हादसे के दौरान वहां मौजूद मछुआरों और निवासियों ने नाव में सवार 78 लोगों को तो बचा लिया बावजूद इसके 100 लोग अभी भी लापता हैं, वो सभी उसी नाव पर सवार थे। हादी अल-खुरमा ने बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा, इस घटना के बारे में संयुक्त राष्ट्र संघ को भी जानकारी दे दी गई है।

यूरोपीय संघ के मानवाधिकार उपाध्यक्ष जोसेप बोरेल फोंटेल्स ने कहा कि डॉ. एस. जयशंकर को मोदी सरकार में विदेश मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं व्यापार, हरित और डिजिटल बदलाव, कनेक्टिविटी और सुरक्षा एवं रक्षा में हमारे सहयोग का विस्तार करने के लिए यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।

दिग्गज टेक कंपनी एपल वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स सम्मेलन (एपल डब्लूडब्ल्यूडीसी 2024) में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीएआई) क्षेत्र में आगे बढ़ने को तैयार है। आईफोन से सम्मेलन में बड़ी घोषणा की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कई नए फीचर्स के अलावा एआई पर कंपनी का बड़ा फोकस होगा। यह वर्चुअल असिस्टेंट सिरी को अधिक स्मार्ट बनाने व फोटो, टेक्स्टिंग तथा तुरंत इमोजी भी बना देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *