ग्राम चैपाल में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की 32 समस्याएं दर्ज

रुद्रप्रयाग: ग्राम पंचायत नाग में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

ग्राम चैपाल में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की 32 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें पेयजल, सड़क, आवास, विद्युत आदि समस्याएं दर्ज की गई। जिसमें 02 समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। शेष समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है।

सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में आज विकासखंड जखोली के अंतर्गत प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में दूरस्थ ग्राम पंचायत नाग में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा 32 समस्याएं दर्ज कराई गई, जिसमें 02 समस्याओं को मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है।

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा सबसे अधिक 23 समस्याएं प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के संबंध में दर्ज कराई गई। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में जीर्ण-शीर्ण विद्युत पोलों एवं झूलती तारों की समस्याओं से अवगत कराया गया तथा सूरत सिंह के घर के ऊपर से जा रही विद्युत लाइनों को बदलने की मांग की गई। इसके साथ ही संजय सिंह, शिव प्रसाद एवं कृष्ण सिंह द्वारा विद्युत मीटर लगाए गए हैं किंतु रीडिंग नहीं की जा रही है। जिसमें उन्होंने लगाए गए मीटर से रीडिंग की मांग की गई।

ग्राम प्रधान ममता देवी द्वारा पायना से धार तक 04 किमी जीर्ण-शीर्ण तथा जगह-जगह लीकेज हो रही सिंचाई नहर की मरम्मत व सफाई करने की मांग की गई। इसके साथ ही बरसाली, मवांणगांव से उरोली नए मोटर मार्ग स्वीकृत कराने की मांग की गई। नाग में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए नए भवन की मांग के साथ ही आदि समस्याएं दर्ज कराई गई।

इस अवसर पर प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित हो रही हैं जिसमें सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा ग्रामीणों एवं बेरोजगार युवाओं को उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है ताकि वह संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उनका संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करवाई जाएगी।

बैठक के उपरांत गांव में निर्माणाधीन योजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत निर्माणाधीन सिंचाई नहर का कार्य, गौशाला का कार्य आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान ममता देवी ग्राम विकास अधिकारी शीतल रावत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मोहित नौटियाल, रोजगार सेवक मुरलीधर कोठारी, एएनएम इंदु शाह, आशा कार्यकत्री अनीता पंत, आंगनबाड़ी सहायिका चंद्रावती पंत, भरपूर मेहरवार, राजवीर कैंतुरा, मंत्री प्रसाद, भरत सिंह नेगी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *