बॉर्डर पर 30 आतंकवादी ढेर

इस्लामाबाद :  पाकिस्तान सेना ने दक्षिण वजीरिस्तान में बड़ी आतंकवाद-रोधी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 30 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है। यह आतंकवादी पाकिस्तान सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए थे और सीमावर्ती इलाकों में लगातार सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे थे।

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, यह ऑपरेशन अफगान सीमा से सटे दक्षिण वजीरिस्तान क्षेत्र में चलाया गया। सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि आतंकवादी इस इलाके में छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद विशेष सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया, जिसमें तीन दर्जन आतंकवादियों को मार गिराया गया। सेना को मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिला है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए थे। इन आतंकवादियों का ताल्लुक प्रतिबंधित संगठनों से बताया जा रहा है, जो हाल के दिनों में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हमले कर रहे थे। पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवादी हमलों के चलते सेना ने हाल ही में सीमावर्ती इलाकों में अभियान तेज कर दिया है।

सेना ने कहा कि यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा, ताकि पाकिस्तान में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सेना ने दावा किया है कि आतंकवादियों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। ऑपरेशन के दौरान सैनिकों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं। पाकिस्तान आरोप लगाता रहा है कि अफगानिस्तान की धरती से आतंकवादी पाकिस्तान में घुसपैठ कर रहे हैं। दूसरी ओर, तालिबान सरकार ने कई बार पाकिस्तान के आरोपों को खारिज किया है। दक्षिण वजीरिस्तान में हुई इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *