उदय दिनमान डेस्कः वृषभ 12 राशियों में दूसरे नंबर की राशि है। इस राशि का स्वामी शुक्र को माना जाता है। ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, बैंकिंग,आईटी, फ़िल्म और मीडिया का कारक ग्रह माना गया है। इसके मित्र ग्रह बुध और शनि हैं। ओपल और हीरा शुक्र के रत्न हैं। शुक्र के प्रभाव की वजह से वृषभ राशि के जातक फ़िल्म, मीडिया, प्रबंधन तथा प्रशासन के फील्ड में बहुत सफल होते हैं। इतना ही नहीं इस राशि के जातक बैंकिंग सेवा में भी उच्च पदों को प्राप्त करते हैं। ये लोग बेहद रोमांटिक नेचर के भी होते हैं।
साल 2025 के शुरुआती दो महीने आर्थिक दृष्टि से बेहद शानदार रहेंगे। इसके बाद थोड़ा सा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। लेकिन 16 मई के बाद से आर्थिक स्थिति फिर से अच्छी हो जाएगी। इस साल आप धन का निवेश शेयर खरीदने, गोल्ड, जमीन या मकान खरीदने में करेंगे। 26 जून के बाद अचानक से धन का आगमन होगा। इस साल महंगे वाहन खरीदने के संयोग बनेंगे।
ये साल आपके करियर के लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है। 16 मार्च के बाद से करियर में सुनहरी सफलता मिलेगी। फ़िल्म, बैंकिंग, आईटी व मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को सितम्बर से नवम्बर के बीच में विदेश यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। 14 मार्च से 17 सितम्बर के बीच नौकरी में पदोन्नती या जॉब बदलने के अवसर प्राप्त होंगे। बिजनेस में सफलता मिलेगी।
वृषभ राशि वालों का इस साल स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। 12 फरवरी से 15 मार्च तक का समय स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंताजनक रहेगा। श्वांस, बीपी तथा हड्डियों के रोगों से परेशान लोगों को इस साल विशेष सावधानी बरतनी होगी।
2025 में आपकी लव लाइफ काफी अच्छी रहेगी। प्रेम विवाह के संयोग बनेंगे। इस साल आपका वैवाहिक जीवन काफी सुखद रहेगा। लव लाइफ में अप्रैल मई, जून और दिसम्बर माह में खूबसूरत यात्राएं होंगी।
14 फरवरी से 16 अगस्त और फिर अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर माह काफी शुभ है। नौकरी और बिजनेस के लिए सितंबर के बाद का समय काफी उत्तम रहेगा।
वृषभ राशि के जातक हर शुक्रवार को श्री सूक्त का नियमित पाठ करें। माता लक्ष्मी की उपासना करें। शुभ मुहूर्त में भगवान शिव का रूद्राभिषेक कराएं। गरीब व्यक्ति को शुक्रवार को अन्न और वस्त्र का दान करें। बिजनेस में उन्नति के लिए गाय को शुक्रवार को भोजन कराते रहें।