2025 : मिथुन राशि

उदय दिनमान डेस्कः मिथुन राशि तीसरे नंबर की राशि है और इस राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है। जोतिष में बुध को मस्तिष्क, कुशाग्र बुद्धि, मैनेजमेंट, गणित व वाणी का कारक माना जाता है। इस राशि के लोग बैंकिंग, एडमिनिस्ट्रेशन या फिर प्रबंधकीय सेवा में उच्च पदों में कार्यरत होते हैं। ये लोग न्यायिक सेवाओं में जाते हैं। इस राशि के लोग राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता या ऱिक बहुत अच्छे कथावाचक भी होते हैं।

मिथुन राशि वालों के लिए 2025 धन वर्षा का वर्ष है। बिजनेस फील्ड में फरवरी, अप्रैल, जुलाई और फिर सितम्बर में धन प्राप्ति के सुखद संयोग बनेंगे। आप 2025 में वाहन, जमीन या मकान की खरीदारी करेंगे। इस साल आप सोने और हीरे के भी आभूषण खरीदेंगे। इस साल गृह निर्माण के भी योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर इस साल आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।

2025 में टीचिंग, फ़िल्म, आईटी, बैंकिंग व मीडिया से जुड़े जातकों को करियर में अच्छी ग्रोथ मिलेगी। नौकरी के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। इस साल पदोन्नति या जॉब चेंज के अवसर भी प्राप्त होंगे। बिजनेस वालों के लिए ये साल थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। 12 अगस्त के बाद कोई नया काम शुरू कर सकते हैं।

2025 में आपको थोड़ी हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम रहेगी। 13 जनवरी से 22 मार्च तक का समय सेहत पर विशेष ध्यान देने का रहेगा। 14 मई के बाद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। हालांकि 11 अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच हार्ट, स्किन प्रॉब्लम और लीवर के मरीजों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी। जिनको थायराइड या शुगर है उन लोगों को 12 फरवरी से 14 मार्च के मध्य सावधानी बरतनी होगी।

मिथुन राशि वालों की लव लाइफ के लिए 2025 अच्छा रहेगा। विवाह के मार्ग प्रशस्त होंगे। लेकिन जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा। दाम्पत्य जीवन भी सुख रहेगा।

2025 में 15 फरवरी से जून तक और फिर 14 अगस्त से 18 नवम्बर तक का समय आपके लिए शुभ रहेगा। इस साल आपकी आर्थिक स्थिति बहुत श्रेयष्कर है। धार्मिक यात्राओं के योग बनेंगे।

मिथुन राशि वाले प्रतिदिन विष्णु उपासना करें। भगवान विष्णु जी के मन्दिर में जाकर दीपक जलाएं। श्री विष्णुसहस्रनाम व कनकधारास्तोत्र का पाठ करें। बुध, शुक्र व शनि के बीज मंत्र का जप करें। माता पिता का चरण स्पर्श करें। हर बुधवार एक पान का पत्ता गणेश जी को अर्पित करें। इन सब उपायों से आपके जीवन में पूरे साल खुशियां बनी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *