2025: कुंभ राशि का राशिफल

उदय दिनमान डेस्कः कुंभ राशि12 राशियों में ग्‍यारहवें स्‍थान पर आती है। इस राशि के स्वामी शनि देव हैं। ये लोग न्यायिक व प्रबंधकीय सेवा में उच्च पदों की प्राप्ति करते हैं। इस राशि के लोग किसी राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता और बहुत अच्छे कथावाचक होते हैं। शनि की वजह से ये अच्छे लॉयर भी बन सकते हैं।

कुंभ राशि वालों के लिए 2025 लाभ का वर्ष है। 15 फरवरी को कुम्भ संक्रांति से 15 मार्च तक के बीच में आपको कोई बड़ा आर्थिक लाभ होगा। 14 जून से 15 जुलाई तक आपको थोड़ी आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। लेकिन मई में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। इस साल जमीन या मकान की खरीदारी के भी योग बन रहे हैं। धन का व्यय अच्छे कार्यों में होता रहेगा। 2025 मंगलमय आर्थिक उन्नति का वर्ष होगा।

साल 2025 में कुंभ राशि वालों का करियर चमकेगा। जॉब व व्यवसाय में उन्नति करेंगे। नौकरी में विदेश यात्रा के भी संयोग बन रहे हैं। पदोन्नति या जॉब चेंज के अवसर भी मिलेंगे। शिक्षा व चिकित्सा से जुड़े जातकों के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहेगा। ऑफिस में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी।

12 फरवरी से 15 मार्च के बीच और फिर 14 अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच का समय आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में आपको सावधानी बरतनी होगी। लीवर प्राब्लम तथा बोन प्रॉब्लम की संभावना रहेगी। जिनको गले में दिक्कत रहती है उन्हें मार्च से मई तक सावधानी बरतनी होगी।

15 जनवरी मकर संक्रांति के बाद युवाओं को प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति भी आपको इस साल सावधान रहना होगा। लव लाइफ को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

2025 का फरवरी, मार्च, मई, जून व दिसम्बर महीना आपके लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होगी। 24 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक का समय छात्रों के लिए बहुत श्रेयस्‍कर है।

कुंभ राशि वाले प्रतिदिन श्री विष्णु उपासना करें। प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं। गरीबों में वस्त्र का वितरण कीजिये। जो लोग बीमार रहते हैं वो कुशोदक से शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक कराएं। पीपल को जल देते रहें। शिव मंदिर जाते रहें। प्रदोष व्रत रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *