भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत, 43 घायल

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं 43 लोग घायल हो गए। एक हादसा दोपहर सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में हुआ। सालासर बालाजी से नवलगढ़ जा रही तेज रफ्तार निजी बस पुलिया से टकरा गई, जिसमें 12 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बस में सवार 35 लोग घायल हुए, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिया पर बस को मोड़ना था, लेकिन चालक तेज रफ्तार होने के कारण ऐसा नहीं पाय और बस पुलिया से टकरा गई। 12 मृतकों में पांच की ही पहचान देर शाम तक हो सकी थी।

दूसरा हादसा सुबह बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-115 पर हुआ। यहां एक निजी बस में पीछे से तेज रफ्तार मिनी बस घुस गई। हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं आठ लोग घायल हो गए। घायलों को बालोतरा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। तीनों मृतकों की पहचान कर शव पोस्टमार्टम के बाद उनके स्वजनों को सौंप दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के प्रति संवेदना जताई है।-

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए राहत कार्य शुरू किया।वहीं इस मामले में आईजी सत्येन्द्र चौधरी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ”जो लोग घायल हैं उनमें से कुछ को जयपुर रेफर किया गया है और अन्य का सीकर के एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है। हादसे के पीछे का कारण जांच की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *