पिथौरागढ़ :प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए पहुंचे और वापस लौटने वाले युवाओं को वाहनों की कमी नहीं खली। प्रशासन की ओर से युवाओं की आवाजाही के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की गई। 200 बसों और 300 टैक्सियों से 11,000 से अधिक युवाओं को टनकपुर, हल्द्वानी रवाना किया गया। एपीएस तिराहे पर बनी पार्किंग में युवाओं की खासी भीड़ जुटी रही। बस, टैक्सियों में चढ़ने के के लिए युवाओं को खाशी मशक्कत करनी पड़ी।
बुधवार सुबह पांच बजे से ही भर्ती में शामिल होकर युवाओं के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। भर्ती स्थल से युवाओं को एपीएस के पास बनी पार्किंग तक वाहनों से लाया गया। यहां से रोडवेज और निजी बसों के अलावा टैक्सी से युवाओं को हल्द्वानी, टनकपुर रवाना किया गया।
प्रशासन के मुताबिक हल्द्वानी और टनकपुर से पिथौरागढ़, हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली और रामनगर डिपो की 60 से अधिक बसें भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को लेकर पहुंचीं। देर रात तक भी युवाओं के लौटने और आने का सिलसिला जारी रहा। एपीएस के पास युवाओं की खासी भीड़ जुटी रही। सीट पाने के लिए कई युवा खिड़कियों से बसों में घुसते नजर आए। डीएम विनोद गोस्वामी और एसपी रेखा यादव व्यवस्थाओं को परखने मौके पर पहुंचे।
भर्ती स्थल से लेकर पार्किंग तक युवाओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाने के लिए एसएसबी, आईटीबीपी, पुलिस और राजस्व पुलिस जुटी रही। एसपी रेखा यादव ने स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने बताया कि यातायात के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए 150 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ एसएसबी, आईटीबीपी जवानों को तैनात किया गया है। कहा कि पुलिस भर्ती रैली को सफल बनाने में पूरा सहयोग कर रही है।
युवाओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने उनके ठहरने के लिए 20 से अधिक स्कूलों का अधिग्रहण किया है। कुछ होटल स्वामियों ने भी युवाओं के लिए अपने होटलों में व्यवस्था की है। ऐसे में युवाओं को स्कूलों और होटलों में ठिकाना मिलने से राहत मिली। उन्हें खुले आसमान के नीचे रात नहीं बितानी पड़ी। युवाओं ने इसके लिए प्रशासन का आभार जताया।
भर्ती रैली में युवाओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज बसों में आम यात्रियों की ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल करनी पड़ी। बुकिंग कराकर यात्री संबंधित रोडवेज बस में यात्रा करने के लिए एपीएस पहुंचे लेकिन वहां उन्हें बुकिंग कैंसिल का मैसेज मिला।
एपीएस पहुंचे नगर के दीपेश ने बताया कि उन्होंने दिल्ली जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। बुकिंग कैंसिल हो गई। बुकिंग कराकर अन्य यात्री भी बस पकड़ने के लिए एपीएस पहुंचे थे। हालांकि रोडवेज ने उन्हें अन्य बसों से टनकपुर तक भेजा। इसके लिए ऑफलाइन टिकट बनाए गए।
भर्ती रैली में शामिल युवाओं के ठहरने के लिए स्कूलों का अधिग्रहण किया गया है। उन्हें लाने और वापस छोड़ने के लिए वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था है। युवाओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
– विनोद गोस्वामी, डीएम, पिथौरागढ़